भास्कर न्यूज | बलरामपुर बलरामपुर-रामानुजगंज पुलिस ने गौवंशीय पशुओं की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपी पशुओं को क्रूरतापूर्वक पैदल हांकते हुए झारखंड के बूचड़खानों में खपाने की तैयारी में थे। सिटी कोतवाली पुलिस को 24 दिसंबर को सूचना मिली कि ग्राम अलखडीहा के जंगल के रास्ते पशुओं की तस्करी की जा रही है। पुलिस टीम ने तत्काल ग्रामीणों के सहयोग से जंगल में दबिश दी। मौके पर तस्कर पशुओं को मारते-पीटते ले जा रहे थे। पुलिस ने घेराबंदी कर 9 रास भैंसों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया। पुलिस ने दो आरोपियों शिवपूजन यादव (60 वर्ष), निवासी ग्राम चंपापुर और लोक प्रसाद यादव उर्फ बबलू यादव, निवासी ग्राम जवराही को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध पशु क्रूरता और तस्करी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
जंगल के रास्ते झारखंड ले जाई जा रही थीं 9 भैंसें, पुलिस ने दो तस्करों को दबोचा
भास्कर न्यूज | बलरामपुर बलरामपुर-रामानुजगंज पुलिस ने गौवंशीय पशुओं की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपी पशुओं को क्रूरतापूर्वक पैदल हांकते हुए झारखंड के बूचड़खानों में खपाने की तैयारी में थे। सिटी कोतवाली पुलिस को 24 दिसंबर को सूचना मिली कि ग्राम अलखडीहा के जंगल के रास्ते पशुओं की तस्करी की जा रही है। पुलिस टीम ने तत्काल ग्रामीणों के सहयोग से जंगल में दबिश दी। मौके पर तस्कर पशुओं को मारते-पीटते ले जा रहे थे। पुलिस ने घेराबंदी कर 9 रास भैंसों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया। पुलिस ने दो आरोपियों शिवपूजन यादव (60 वर्ष), निवासी ग्राम चंपापुर और लोक प्रसाद यादव उर्फ बबलू यादव, निवासी ग्राम जवराही को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध पशु क्रूरता और तस्करी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।









































