दैनिक भास्कर संवाददाता बहराइच जिले के शिवपुर ब्लॉक की बरुहितेप्री पंचायत के प्रधान राम धीरज से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं। नमस्कार। मैं राम धीरज ग्राम प्रधान बरुही टेपरी। पांच साल में बहुत से विकास कार्य किए हैं। हमने खड़ंजा निर्माण करवाया है, इंटरलॉकिंग और जल निकासी हेतु पुलिया बनवाए हैं। पेंशन भी बनवाई हैं। सामुदायिक शौचालय की मरम्मत, स्कूल की मरम्मत, पंचायत भवन का निर्माण भी करवाया है। कूड़ाघर भी बनवाए हैं और जल निकासी के लिए टैंक भी बनाया है। खड़ंजा निर्माण (आरसीसी, इंटरलॉकिंग) जैसे कुछ महत्वपूर्ण कार्य जो अभी शेष रह गए हैं, यदि जनता दोबारा अवसर देगी तो उन्हें प्राथमिकता से पूर्ण करेंगे। डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं
प्रधान जी के दावे-वादे: शिवपुर ब्लॉक की बरुहितेप्री पंचायत के प्रधान से खास बातचीत – Shivpur(Bahraich) News
दैनिक भास्कर संवाददाता बहराइच जिले के शिवपुर ब्लॉक की बरुहितेप्री पंचायत के प्रधान राम धीरज से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं। नमस्कार। मैं राम धीरज ग्राम प्रधान बरुही टेपरी। पांच साल में बहुत से विकास कार्य किए हैं। हमने खड़ंजा निर्माण करवाया है, इंटरलॉकिंग और जल निकासी हेतु पुलिया बनवाए हैं। पेंशन भी बनवाई हैं। सामुदायिक शौचालय की मरम्मत, स्कूल की मरम्मत, पंचायत भवन का निर्माण भी करवाया है। कूड़ाघर भी बनवाए हैं और जल निकासी के लिए टैंक भी बनाया है। खड़ंजा निर्माण (आरसीसी, इंटरलॉकिंग) जैसे कुछ महत्वपूर्ण कार्य जो अभी शेष रह गए हैं, यदि जनता दोबारा अवसर देगी तो उन्हें प्राथमिकता से पूर्ण करेंगे। डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं












