Home उत्तर प्रदेश प्रधान जी के दावे-वादे: शिवपुर ब्लॉक की बरुहितेप्री पंचायत के प्रधान...

प्रधान जी के दावे-वादे: शिवपुर ब्लॉक की बरुहितेप्री पंचायत के प्रधान से खास बातचीत – Shivpur(Bahraich) News

3

दैनिक भास्कर संवाददाता बहराइच जिले के शिवपुर ब्लॉक की बरुहितेप्री पंचायत के प्रधान राम धीरज से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं। नमस्कार। मैं राम धीरज ग्राम प्रधान बरुही टेपरी। पांच साल में बहुत से विकास कार्य किए हैं। हमने खड़ंजा निर्माण करवाया है, इंटरलॉकिंग और जल निकासी हेतु पुलिया बनवाए हैं। पेंशन भी बनवाई हैं। सामुदायिक शौचालय की मरम्मत, स्कूल की मरम्मत, पंचायत भवन का निर्माण भी करवाया है। कूड़ाघर भी बनवाए हैं और जल निकासी के लिए टैंक भी बनाया है। खड़ंजा निर्माण (आरसीसी, इंटरलॉकिंग) जैसे कुछ महत्वपूर्ण कार्य जो अभी शेष रह गए हैं, यदि जनता दोबारा अवसर देगी तो उन्हें प्राथमिकता से पूर्ण करेंगे।
यहां भी पढ़े:  बस्ती में 800 ग्राम के नवजात शिशु का सफल इलाज:मेडिकल कॉलेज के NICU में 65 दिन चला उपचार, डॉक्टरों ने बचाई जान
डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं

WP Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com