बहराइच जिले की नवाबगंज पुलिस ने विभिन्न धाराओं में वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बहराइच द्वारा चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सज्जन पुत्र मुलाजिम उर्फ लिले खां के रूप में हुई है, जो ग्राम लगदिया, थाना मोतीपुर, जनपद बहराइच का निवासी है। उस पर मु0अ0सं0 160/2025 की धारा 331 (6) और 109 (1) BNS के तहत मामला दर्ज था। प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज रमाशंकर यादव के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना उसके परिजनों को भी मौके पर दी। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक विशाल पाठक, आरक्षी दुर्गा प्रसाद चौहान और आरक्षी रामवीर चौहान शामिल थे।
बहराइच पुलिस ने वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया: विभिन्न धाराओं में नामजद सज्जन को न्यायालय भेजा – Ramnagar Semra(Nanpara) News
बहराइच जिले की नवाबगंज पुलिस ने विभिन्न धाराओं में वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बहराइच द्वारा चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सज्जन पुत्र मुलाजिम उर्फ लिले खां के रूप में हुई है, जो ग्राम लगदिया, थाना मोतीपुर, जनपद बहराइच का निवासी है। उस पर मु0अ0सं0 160/2025 की धारा 331 (6) और 109 (1) BNS के तहत मामला दर्ज था। प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज रमाशंकर यादव के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना उसके परिजनों को भी मौके पर दी। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक विशाल पाठक, आरक्षी दुर्गा प्रसाद चौहान और आरक्षी रामवीर चौहान शामिल थे।









