श्रावस्ती के विकासखंड जमुनहा में हाल ही में राम विवाह, धनुष यज्ञ और रामलीला के भव्य आयोजन हुए। इन धार्मिक कार्यक्रमों में श्रद्धालुओं का भारी जनसैलाब उमड़ा, जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय उत्सव स्थल में बदल गया। प्रमुख मंदिरों और गांवों में मेले जैसा माहौल देखने को मिला। प्राचीन जगपति धाम मंदिर परिसर में अखंड रामायण पाठ और कीर्तन के साथ राम विवाह का आयोजन किया गया। सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचने लगे। पूजा-अर्चना के बाद आयोजित भंडारे में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर की पुजारी रीता गिरी ने बताया कि यह आयोजन प्रतिवर्ष श्रद्धालुओं के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न होता है। हरदतनगर गिरंट के मिर्जापुर गांव स्थित सती दाई मंदिर परिसर में चल रही रामलीला के दौरान धनुष यज्ञ का मंचन विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। धनुष टूटने के साथ ही ‘जय श्रीराम’ के नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। इस अवसर पर आयोजित मेले में दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं, साधु-संतों और कलाकारों ने भाग लिया, जिनका स्थानीय लोगों ने स्वागत किया। राम गांव की रामलीला पार्टी द्वारा प्रस्तुत सीता-राम मिलन और राम कलेवा के दृश्यों ने दर्शकों को भावुक कर दिया। बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी ने इन कार्यक्रमों को बड़ी श्रद्धा के साथ देखा। आयोजनों में भारी भीड़ के बावजूद व्यवस्था और अनुशासन बनाए रखा गया, जिससे सभी कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए। इन धार्मिक आयोजनों ने न केवल श्रद्धा का संदेश दिया, बल्कि सामाजिक एकजुटता और सांस्कृतिक परंपराओं को भी मजबूत किया।









































