रजडेरवा-लालपुर-धवाई मार्ग क्षतिग्रस्त, गड्ढों में जलभराव से आवागमन बाधित:ग्रामीण मरम्मत की मांग कर रहे, दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ा

4
Advertisement

पचपेड़वा का रजडेरवा-लालपुर-धवाई मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। सड़क पर बने बड़े गड्ढों के कारण आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लालपुर भुवनडीह और सोनपुर जैसे स्थानों पर इन गड्ढों में बारिश का पानी भर जाता है। जलभराव के कारण सड़क की स्थिति और भी खराब हो गई है, जिससे वाहन चालकों और पैदल यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। राहगीरों और स्थानीय ग्रामवासियों ने प्रशासन से इस मार्ग के शीघ्र निर्माण या मरम्मत की मांग की है। उनका कहना है कि सड़क की खराब हालत के कारण दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है और दैनिक आवागमन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। गल्ले यादव, लल्लन तिवारी, रमेश यादव, अब्दुर्रकीब और मुरारी यादव सहित कई ग्रामीणों ने सड़क की तत्काल मरम्मत की मांग की है।
यहां भी पढ़े:  बौंडी के सिलौटा घाट पर रामघाट मेला: कार्तिक पूर्णिमा पर लगती है आस्था की डुबकी, दो दिन चलेगा मेला - Kaudaha(Mahsi) News
Advertisement