12 कीटनाशक नमूने लिए, 10 विक्रेताओं को नोटिस:बलरामपुर में रबी सीजन के दौरान 24 दुकानों की जांच

5
Advertisement

बलरामपुर। रबी सीजन की बोआई के बीच किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज, उर्वरक और कीटनाशक उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। इसी क्रम में कृषि विभाग की टीमों ने तीनों तहसीलों में थोक एवं फुटकर दुकानों पर एक साथ छापेमारी की। अधिकारियों ने शिवपुरा क्षेत्र में कुल 24 दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान 12 कीटनाशक दवाओं के नमूने संकलित किए गए। जांच में कई अनियमितताएं सामने आने के बाद 10 विक्रेताओं को नोटिस जारी किए गए हैं। जिला कृषि अधिकारी उपेंद्र नाथ खरवार ने बताया कि चार विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस और छह को चेतावनी नोटिस दिए गए हैं। यह कार्रवाई अनियमितताओं के मद्देनजर की गई है। अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसानों को उचित दर पर उर्वरक, बीज और कीटनाशक उपलब्ध कराना अनिवार्य है।जमाखोरी और ओवररेटिंग किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कीटनाशी अधिनियम 1968 एवं नियमावली 1971 के तहत कार्रवाई की जाएगी।कृषि विभाग ने बताया कि रबी सीजन में किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए निगरानी अभियान आगे भी जारी रहेगा।
यहां भी पढ़े:  महराजगंज: अफवाहों पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने ड्रोन कंट्रोलर जमा कराए
Advertisement