बस्ती जिले में अज्ञात लोगों ने देर रात कई दुकानों, घरों और पुआल के ढेरों में आग लगा दी। यह घटना कप्तानगंज और बहादुरपुर विकास खंडों के विभिन्न गांवों में हुई, जिससे लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है और जांच शुरू कर दी है। कप्तानगंज विकास खंड के ग्राम पंचायत पोखरा के रमवापुर खुर्द में रात करीब दस बजे रामाऔतार चौधरी की दुकान में आग लग गई। ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन दुकान में रखे 5,000 रुपये नकद और लगभग 25,000 रुपये का सामान जलकर राख हो गया। इसी विकास खंड की ग्राम पंचायत सडवलिया में चंद्रशेखर चौधरी की दुकान में भी आग लगाई गई। इस घटना में उनका सारा सामान और एक ट्रैक्टर का पहिया जल गया। चंद्रशेखर चौधरी के अनुसार, उन्हें लगभग 70,000 रुपये का नुकसान हुआ है। बहादुरपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत नगरा में बास देव की झोपड़ी में आग लगने से दस क्विंटल भूसा, गेहूं और सरसों जलकर खाक हो गए। इसी गांव में मोती की दुकान में भी आग लगा दी गई, जिससे दुकान और उसमें रखा भूसा व गेहूं सहित सारा सामान जल गया। मनबढ़ों ने पोखरा-पोखरनी मार्ग पर लगभग 10 जगहों पर रखे पुआल के ढेरों में भी आग लगाई। इसके अलावा, पोखरा से सडवालिया होते हुए परखती घाट तक पांच अन्य जगहों पर भी आगजनी की घटनाएँ हुईं। जिस तरह से आग लगाई गई है, उससे यह जानबूझकर की गई हरकत लगती है, जिससे क्षेत्र में काफी रोष है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष नगर, बृजमोहन राय ने बताया कि मामला संज्ञान में है और जल्द ही जांच कर कार्रवाई की जाएगी। दुबौलिया थाना इंचार्ज ने भी पुष्टि की कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।











