श्रावस्ती जिले के इकौना विकासखंड के रामपुर कटेल ग्राम पंचायत में चल रहे 24 घंटे के रामचरितमानस पाठ का समापन हो गया। पाठ के बाद पूर्णाहुति की गई और भंडारे का आयोजन कर प्रसाद वितरित किया गया। यह धार्मिक आयोजन मुख्य संचालक मुनेश्वर दास उर्फ फक्कड़ बाबा के सानिध्य में संपन्न हुआ। इसमें दूर-दराज से आए साधु-संतों ने भाग लिया और भजन-कीर्तन प्रस्तुत किए। पूर्णाहुति के बाद सभी साधु-संतों और श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर राम बच्चन शर्मा, ओमप्रकाश विश्वकर्मा, कन्हैयालाल राव सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे। भंडारे का समापन शांतिपूर्ण ढंग से हुआ।









































