उतरौला CHC 'ऑल इन वन' घोषित:सातवें कॉमन रिव्यू मिशन की विजिट में मिली उपलब्धि पर अधीक्षक सम्मानित

4
Advertisement

बलरामपुर के उतरौला स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) को गुरुवार को ‘ऑल इन वन’ घोषित किया गया। सातवें कॉमन रिव्यू मिशन (सीआरएम) टीम के दौरे के दौरान यह उपलब्धि हासिल हुई, जिसके लिए अधीक्षक डॉ. चंद्र प्रकाश सिंह और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ. संजय कुमार, डॉ. विनय कुमार, डॉ. योगेंद्र कुमार, डॉ. सत्यम सिंह, डॉ. यासिर खान, कमन नयन श्रीवास्तव, विजय किशोर तिवारी और हिमांशु सहित कई अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
यहां भी पढ़े:  नानपारा चीनी मिल कर्मचारी काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन:तीन सूत्रीय मांगों को लेकर अधिकारियों संग जताया विरोध
Advertisement