महिला सिपाही से छेड़खानी करने पर 3 पुलिसकर्मी निलंबित:बलरामपुर में सिपाहियों पर एफआईआर दर्ज, विभागीय जांच शुरू

5
Advertisement

बलरामपुर में एक महिला आरक्षी से दुर्व्यवहार के आरोप में तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। देहात कोतवाली में तैनात हेड कांस्टेबल अमित कुमार और कांस्टेबल शैलेंद्र व पन्नेलाल के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है। यह कार्रवाई पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन के आदेश पर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने की है। शिकायत के अनुसार, घटना 15 मार्च को देहात कोतवाली परिसर में होली कार्यक्रम के दौरान हुई। सभी पुलिसकर्मी रंग खेलने और नृत्य में शामिल थे। कार्यक्रम के बाद, संबंधित महिला आरक्षी अपनी सहकर्मी पूजा भारती के आवास पर चली गई थीं। बाद में वह महिला हेल्प डेस्क में रखी चाबी लेने के लिए लौटीं। तभी तीनों आरोपी पुलिसकर्मी अमित कुमार, शैलेंद्र और पन्नेलाल कथित तौर पर नशे की हालत में उनके पास पहुंचे। पीड़िता का आरोप है कि उन्होंने रंग लगाने के बहाने उन्हें घेर लिया और जबरन रंग लगाने की कोशिश करते हुए छेड़छाड़ की। वह किसी तरह शोर मचाते हुए वहां से बच निकलीं। रात की उपस्थिति गणना के दौरान महिला आरक्षी ने तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक को पूरी घटना बताई। थाने स्तर पर कोई कार्रवाई न होने पर उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक को सूचना दी। इसके बाद मामला क्षेत्राधिकारी के पास जांच के लिए भेजा गया, लेकिन फिर भी कोई कदम नहीं उठाया गया। इसके बाद महिला आरक्षी ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की, जिसके बाद एक टीम गठित की गई। प्रभारी निरीक्षक गिरजेश कुमार तिवारी ने पुष्टि की है कि तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
यहां भी पढ़े:  भेड़िए के हमले से गांव में दहशत: परसोहना के गंगा पुरवा में प्रशासन ने लगाए तीन कठघरे - Nautala(Mahsi) News
Advertisement