बहराइच के राजकीय हाईस्कूल में कैरियर गाइडेंस मेला: खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम और पूर्व छात्र सम्मेलन भी आयोजित – Tejwapur(Bahraich) News

4
Advertisement

बहराइच के राजकीय हाईस्कूल टेण्डवा सिस्टीपुर में गुरुवार को कैरियर गाइडेंस मेले का आयोजन किया गया। यह आयोजन शिक्षक-अभिभावक सम्मेलन, वार्षिकोत्सव और पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत हुआ, जिसमें छात्रों को भविष्य संवारने के विभिन्न मार्गों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ राजकीय इंटर कॉलेज रामपुरवा, बहराइच के प्रधानाचार्य डॉ. अमित कुमार पांडेय ने फीता काटकर किया। राजकीय हाईस्कूल टेण्डवा सिस्टीपुर के प्रधानाचार्य बच्छ राज और डॉ. अमित कुमार पांडेय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर मेले का औपचारिक उद्घाटन किया। मेले में छात्र-छात्राओं को विभिन्न करियर विकल्पों, शैक्षणिक क्षेत्रों, प्रतियोगी परीक्षाओं, तकनीकी और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। विशेषज्ञों ने बदलते समय की चुनौतियों के अनुरूप सही दिशा चुनने के महत्व पर प्रकाश डाला और छात्रों को अपनी रुचि व योग्यता के आधार पर लक्ष्य तय करने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम की सफलता में विद्यार्थियों की उत्साही सहभागिता और शिक्षकों के मार्गदर्शन की महत्वपूर्ण भूमिका रही। विद्यालय परिवार ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे उपयोगी आयोजनों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। प्रधानाचार्य बच्छ राज ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। मंच संचालन करने वाले राजकीय इंटर कॉलेज खैरा बाजार, बहराइच के प्रधानाचार्य अमरीश कुमार मिश्रा को भी सम्मानित किया गया। यह कैरियर गाइडेंस मेला विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायी साबित हुआ और उनके उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
यहां भी पढ़े:  ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, एक की मौत, तीन घायल: बौंडी पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, घायलों का उपचार जारी - Kaudaha(Mahsi) News
Advertisement