Home उत्तर प्रदेश श्रावस्ती में अतिक्रमण हटाओ अभियान चला:सड़क किनारे खड़े ठेले-वाहनों को हटाया, दोबारा...

श्रावस्ती में अतिक्रमण हटाओ अभियान चला:सड़क किनारे खड़े ठेले-वाहनों को हटाया, दोबारा अतिक्रमण पर कार्रवाई की चेतावनी

7

श्रावस्ती पुलिस ने 26 दिसंबर 2025 को जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाने के लिए एक विशेष अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी के निर्देश पर यह कार्रवाई यातायात को सुगम और सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से की गई। इसी क्रम में, थाना नवीन मॉडर्न श्रावस्ती पुलिस ने कस्बा कटरा बाजार में पैदल गश्त करते हुए सड़क किनारे लगे अवैध ठेलों, रेहड़ियों और वाहनों को हटवाया। दुकानदारों को भी सार्वजनिक मार्गों पर अतिक्रमण न करने की सख्त हिदायत दी गई। पुलिस ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि भविष्य में दोबारा अतिक्रमण पाया गया, तो नियमानुसार कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह अभियान सुनिश्चित करने के लिए चलाया गया कि आम नागरिकों को आवागमन में कोई असुविधा न हो और यातायात व्यवस्था सुचारु रूप से संचालित हो सके। पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि वे यातायात और शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।

यहां भी पढ़े:  बस्ती में 47 परियोजनाओं का शिलान्यास:पांचवें स्थापना दिवस पर अध्यक्ष ने किया उद्घाटन

WP Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com