अज्ञात वाहन की टक्कर से पैरावेट संघ के अध्यक्ष घायल:फटवा में कृत्रिम गर्भाधान कर लौटते समय हुआ हादसा, उपाध्यक्ष को घटना की जानकारी दी गई

2
Advertisement

बलरामपुर जनपद में पैरावेट संघ के जिलाध्यक्ष विनय कुमार मिश्रा सड़क हादसे में घायल हो गए। उन्हें एक अज्ञात मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी, जिसके बाद चालक फरार हो गया। यह घटना कृत्रिम गर्भाधान का कार्य पूरा कर घर लौटते समय फटवा गांव के पास हुई। हादसे में विनय कुमार मिश्रा के दाहिने पैर में मोच आ गई है। टक्कर मारने के बाद अज्ञात मोटरसाइकिल सवार मौके से भाग निकला। घायल अवस्था में मिश्रा ने किसी तरह उठकर अपने मोबाइल से पैरावेट संघ के जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश पांडे और अमरीश पांडे को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही मंगलदेव यादव, हरिश्चंद्र यादव, विनय कुमार यादव सहित संगठन के कई पदाधिकारी मौके पर पहुंचे।पदाधिकारी उन्हें तत्काल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CSC) शिवपुरा ले गए, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
यहां भी पढ़े:  संत गाडगे बाबा को भारत रत्न देने की मांग उठी:भारत मुक्ति मोर्चा ने 70वीं पुण्यतिथि पर किया नमन
Advertisement