महसी में बाइक पलटी, दो घायल: मेडिकल कॉलेज रेफर, वाहन का संतुलन बिगड़ने से हादसा – Mahsi News

3
Advertisement

बहराइच के महसी थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात करीब 9 बजे हुए सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। विष्णुपुर के पास उनकी बाइक बेकाबू होकर सड़क पर गिर गई। घायलों को पहले स्थानीय सीएचसी ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। हरदी थाना क्षेत्र के गोसाईंपुरवा निवासी 19 वर्षीय शिवशंकर पुत्र मेढ़ीलाल और 30 वर्षीय सूरज पुत्र चतुर्भुज बाइक से कहीं से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान विष्णुपुर के पास बाइक का संतुलन बिगड़ गया और दोनों सड़क पर गिर पड़े। दुर्घटना में शिवशंकर के सिर और कान में गंभीर चोटें आई हैं, जबकि सूरज भी घायल हो गया। घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने एम्बुलेंस की मदद से दोनों घायलों को महसी सीएचसी पहुंचाया। वहीं, सीएचसी अधीक्षक डॉ. उपेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों की हालत गंभीर थी। शिवशंकर के सिर और कान में ज्यादा चोटें होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर किया गया है।
यहां भी पढ़े:  कलवारी में चार रिहायशी छप्पर राख:बस्ती में अज्ञात कारणों से लगी आग, लाखों का सामान जला
Advertisement