अंकुस पांडे का गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयन:सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के पहले कैडेट, पीएम रैली में होंगे शामिल

4
टॉप न्यूज़
Advertisement

सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट अंकुस पांडे का चयन गणतंत्र दिवस 26 जनवरी की रिपब्लिक डे परेड कैंप (RDC) के लिए हुआ है। यह विश्वविद्यालय के लिए गर्व का क्षण है, क्योंकि अंकुस विश्वविद्यालय के पहले ऐसे कैडेट हैं जिन्हें आरडीसी (पीएम रैली) के लिए चुना गया है। अंकुस सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, कपिलवस्तु, सिद्धार्थनगर में बी.ए. प्रथम सेमेस्टर के छात्र हैं और एनसीसी ‘C’ सर्टिफिकेट का प्रशिक्षण ले रहे हैं। अंकुस पांडे ने एनसीसी कैडेट के रूप में कठिन प्रशिक्षण, चयन प्रक्रिया और विभिन्न कैंपों को सफलतापूर्वक पूरा करते हुए आरडीसी (पीएम रैली) की अंतिम परेड में अपनी जगह बनाई है। उनकी यह उपलब्धि विश्वविद्यालय के एनसीसी इतिहास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में एनसीसी की शुरुआत वर्ष 2020 में हुई थी। तब से कई छात्र आरडीसी के लिए प्रयास कर रहे थे, लेकिन अंकुस पांडे पहले ऐसे कैडेट हैं जिनका चयन हुआ है। कैडेट अंकुस पांडे के पिता का नाम स्वर्गीय वशिष्ठ पांडे और माता का नाम श्रीमती गंगाजली पांडे है। उनका स्थायी पता जनपद सिद्धार्थनगर के सुहैरनपुरवा, सुहाई कंपुरवा है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर सिद्धार्थ विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर कविता शाह, कुलसचिव डॉ. अश्विनी कुमार और एनसीसी ए.एन.ओ. डॉ. (ले.) प्रज्ञेश नाथ त्रिपाठी ने अंकुस पांडे को बधाई दी। उन्होंने इसे विश्वविद्यालय की एक विशेष उपलब्धि बताया और कहा कि यह अन्य छात्रों को भी एनसीसी के माध्यम से राष्ट्रसेवा व सामाजिक सेवा के लिए प्रेरित करेगी।
यहां भी पढ़े:  रमवापुर में 7.29 लाख से स्थायी मॉडल शॉप निर्मित: ग्रामवासियों को एक स्थान पर मिलेंगी सभी आवश्यक वस्तुएं - Risia kasba(Bahraich sadar) News
Advertisement