सकरा रास्ता बना ग्रामीणों के लिए परेशानी:श्रावस्ती के निरहा ग्राम सभा में आवागमन बाधित

3
Advertisement

श्रावस्ती जिले के निरहा ग्राम सभा में एक सकरा रास्ता ग्रामीणों के लिए बड़ी समस्या बन गया है। यह रास्ता थाना सोनवा और ब्लॉक गिलौला के अंतर्गत आता है। रास्ता इतना संकरा है कि इस पर दो लोग आमने-सामने से एक साथ नहीं निकल सकते। पैदल चलने वालों को भी परेशानी होती है, ऐसे में किसी वाहन का गुजरना असंभव है। स्थानीय निवासियों को इस रास्ते से आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या के कारण उन्हें रोजमर्रा के कार्यों में बाधा आती है। जिन स्थानीय लोगों ने इस बारे में बात की, उनमें हरीश, बब्बू, धर्मराज, शिवम, नरेंद्र और दुर्गेश शामिल हैं।

यहां भी पढ़े:  गायघाट में धनुष यज्ञ संपन्न, सीता स्वयंवर का मंचन: द ग्रेट इंडियन रामलीला समिति ने किया आयोजन, राम की आरती भी हुई - Gayaghat(Nanpara) News
Advertisement