नई शिक्षा नीति पर बलरामपुर डायट में सेमिनार:शिक्षक-शिक्षा में बदलावों और नवाचारों पर हुई चर्चा

6
Advertisement

बलरामपुर। उत्तर प्रदेश राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के निर्देश पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET) बलरामपुर में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। प्राचार्य मृदुला आनंद के नेतृत्व में यह सेमिनार ‘शिक्षक-शिक्षा में बदलाव’ विषय पर केंद्रित था। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में एम. एल. के. पी. जी. कॉलेज, बलरामपुर के प्रोफेसर श्री प्रकाश मिश्र ने व्याख्यान दिया। उन्होंने शिक्षक शिक्षा में हुए परिवर्तनों और पारंपरिक से आधुनिक शिक्षा प्रणाली तक के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। इसी कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर राम रहीश ने शिक्षक शिक्षा में तकनीकी बदलावों पर जानकारी साझा की। उन्होंने सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (ICT), स्मार्ट क्लास, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और नई शिक्षा नीति 2020 में हुए प्रमुख परिवर्तनों पर चर्चा की। सेमिनार की रूपरेखा नोडल प्रवक्ता राज कुमार ने प्रस्तुत की। कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉक्टर त्रिपुरारी पूजन ने किया, जबकि समापन डायट प्रवक्ता विजय कुमार द्वारा किया गया। इस आयोजन को सफल बनाने में डायट प्रवक्ता रेखा देवी, डॉक्टर अब्दुल और संस्थान के समस्त प्रवक्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा। जिला बलरामपुर के सहायक प्रशिक्षण प्रमुख (ARP) ने भी सेमिनार में भाग लिया। उन्होंने शिक्षक शिक्षा में नवीनतम परिवर्तनों और नवाचारों के महत्व पर जोर दिया। इस सेमिनार ने शिक्षकों के बीच आधुनिक शिक्षण पद्धतियों और तकनीकी उपकरणों के उपयोग के प्रति जागरूकता बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई।
यहां भी पढ़े:  बस्ती में अलाव की व्यवस्था नहीं:कड़ाके की ठंड से लोग ठिठुरने को मजबूर
Advertisement