श्रावस्ती में नेटवर्क ठप, ग्रामीण परेशान:एक महीने से 5G टावर बंद, जिलाधिकारी से शिकायत की

6
Advertisement

श्रावस्ती जिले के इकौना विकासखंड स्थित कोलाभार मझगांव में पिछले एक महीने से नेटवर्क बंद पड़ा है। इससे ग्रामीण नेटवर्क और इंटरनेट सेवाओं से वंचित हैं, जिसके कारण उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने इस संबंध में जिलाधिकारी अश्विनी कुमार पांडे से शिकायत की है। ग्रामीणों के अनुसार, टावर बंद होने से न केवल फोन पर बातचीत करने में दिक्कत आ रही है, बल्कि इंटरनेट सेवा भी पूरी तरह से ठप हो गई है। इससे दैनिक कार्यों और संचार में बाधा उत्पन्न हो रही है। स्थानीय ग्रामीण विनय कुमार यादव, दीना नाथ यादव और चंद्रभान सिंह सहित अन्य लोगों ने पहले एयरटेल निगम लिमिटेड को इस समस्या से अवगत कराते हुए एक प्रार्थना पत्र दिया था। हालांकि, उनकी शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद, ग्रामीणों ने अपनी समस्या को लेकर श्रावस्ती के जिलाधिकारी अश्विनी कुमार पांडे को एक प्रार्थना पत्र सौंपा। उन्होंने जिलाधिकारी से उचित कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि पूरे क्षेत्र में नेटवर्क न होने के कारण सभी को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती के गौहनिया में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित:सत्यनारायण कथा के बाद शाकाहारी होटल का उद्घाटन, नेता भी हुए शामिल
Advertisement