बस्ती के मुंडेरवा थाना क्षेत्र में जमीन पर जबरन कब्जे के विरोध को लेकर मारपीट हो गई। इस घटना में तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। रामपुर निवासी प्रिया पत्नी अवधेश ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि बीते 23 दिसंबर को उनके पट्टीदार रामकुमार उर्फ मुन्नू उनकी जमीन पर जबरन कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे और जोड़ाई का काम शुरू कर दिया था। जब प्रिया और उनके परिवार के सदस्यों ने इसका विरोध किया, तो विपक्षी पक्ष उग्र हो गया। आरोप है कि विरोध करने पर गाली-गलौज करते हुए मारपीट की गई। इस हमले में प्रिया, अनीता और परमेश को गंभीर चोटें आईं। घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज कराया गया। घटना के बाद पीड़िता ने मुंडेरवा थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने शनिवार को मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी राजकुमार, सुदामा, शशिकला और मेवालाल के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।









































