सिद्धार्थनगर में मनरेगा की नई योजना 'वीबी जी राम जी':ग्रामीणों को 125 दिन रोजगार गारंटी की जानकारी दी गई

4
Advertisement

शुक्रवार को मनरेगा की परिवर्तित योजना ‘वीबी जी राम जी’ को लेकर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान सभी सचिवों और रोजगार सेवकों ने अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों में बैठकें कर ग्रामीणों को इस नई योजना की विस्तृत जानकारी दी। यह जागरूकता अभियान क्षेत्र की हल्लौर, बहेरिया, कादिराबाद, भटंगवा, सोनहटी, सागररौजा, तेलियाडीह सहित कई अन्य ग्राम पंचायतों में खुली बैठकों के माध्यम से चलाया गया। पंचायत सचिव अंकित त्रिपाठी, हरिशंकर सिंह, रणविजय यादव, विनय सिंह और अवनीश सिंह पटेल जैसे अधिकारियों ने ग्रामीणों को नई योजना की प्रमुख विशेषताओं से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि अब रोजगार की गारंटी 100 दिन से बढ़ाकर 125 दिन कर दी गई है। अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि महात्मा गांधी नरेगा के पिछले अधिनियम में बेरोजगारी भत्ते का लाभ प्राप्त करना विभिन्न शर्तों के कारण लगभग असंभव था, लेकिन नई योजना में इस अधिकार को सुलभ बनाया गया है। कादिराबाद में आयोजित कार्यक्रम में मलिक रियाजउद्दीन और मोहम्मद शाहिद सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
यहां भी पढ़े:  सीएमओ ने ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस का निरीक्षण किया:पिपरी कोलुही आंगनवाड़ी केंद्र पर व्यवस्थाएं परखीं
Advertisement