श्रावस्ती में डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने रोका काफिला:लोगों का अभिवादन करने गाड़ी से बाहर निकले, हाथ जोड़कर कहा 'नमस्ते'

6
Advertisement

श्रावस्ती में बीते दिन उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य हरिहरपुररानी के भंगहा में आयोजित ग्राम चौपाल में शामिल होने पहुंचे। पुलिस लाइन से उनका काफिला निकलते ही उपमुख्यमंत्री ने अचानक उसे रुकवा दिया। वह गाड़ी से बाहर निकले, लोगों की ओर हाथ हिलाया और हाथ जोड़कर कहा, “बस आप लोगों को नमस्ते करने के लिए रुक गए।” इसके बाद उनका काफिला आगे बढ़ गया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के पाँच लाभार्थियों को आवास की चाबी और पाँच अन्य को आवास स्वीकृति पत्र प्रदान किए। उन्होंने स्वयं सहायता समूहों को भी सशक्त किया, जिसके तहत कुल 466 समूहों को 4 करोड़ 77 लाख रुपये की धनराशि के चेक वितरित किए गए। पत्रकारों से बात करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार गरीब कल्याण, महिला सशक्तिकरण और युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने श्रावस्ती को भगवान बुद्ध की धरती बताया, जहाँ 42 देशों के बौद्ध मठ हैं और पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। सरकार रोजगार के लिए पर्यटन को प्राथमिकता दे रही है, जिसके लिए रेल और हवाई नेटवर्क को मजबूत किया जा रहा है ताकि जिले का सर्वांगीण विकास हो सके।
उपमुख्यमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी और माफिया एक-दूसरे के पर्याय हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव माफियाओं, अपराधियों और गुंडों के संरक्षक हैं। मौर्य ने कहा कि जब से वह 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में हारकर आए हैं, उनका मानसिक संतुलन बिगड़ा हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि 2026 में पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी। उपमुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि जब रामलला के जन्मस्थान पर बाबरी ढाँचा नहीं बचा, तो अब भारत की धरती पर विदेशी आक्रमणकारी के नाम की कोई निशानी नहीं बचेगी। उन्होंने कहा कि सरकार मस्जिद बनाने के विरोधी नहीं है, लेकिन आक्रमणकारी के नाम पर कोई इमारत खड़ी की जाएगी तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यहां भी पढ़े:  बलरामपुर के बालपुर में टीकाकरण अभियान का आयोजन:विधायक ने लिया भाग, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत गर्भवती महिलाओं और शिशुओं का टीकाकरण हुआ
Advertisement