महाराजगंज के चौक थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार मदरसा शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे में उनका दाहिना हाथ टूट गया है, जबकि आंतरिक चोटों के कारण उनकी किडनी भी डैमेज हो गई है। घायल शिक्षक का इलाज लखनऊ के केजीएमयू में चल रहा है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। ग्राम गौहरपुर, थाना पुरन्दरपुर निवासी मोहम्मद रसीद पुत्र अली मोहम्मद वेलवा (रजवल) मदरसे में शिक्षक हैं। उनके पुत्र मेहदी हसन ने चौक थाने में दी गई तहरीर में बताया कि बीते 5 दिसंबर की शाम करीब पांच बजे उनके पिता साइकिल से पढ़ाकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान विजयपुर मुख्य मार्ग पर एक अनियंत्रित पिकअप ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद घायल मोहम्मद रसीद को पहले जिला अस्पताल महराजगंज ले जाया गया, जहां से उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। हालत बिगड़ने पर उन्हें आगे के इलाज के लिए केजीएमयू लखनऊ में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने जांच के दौरान बताया कि पेशाब के रास्ते खून आने के कारण उनकी किडनी डैमेज हुई है। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि पिकअप चालक सर्वजीत वर्मा पुत्र दीनानाथ, जो वाहन का मालिक भी है, ने इलाज में मदद करने से इनकार कर दिया और उनके साथ अभद्रता की। थानाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि तहरीर के आधार पर पिकअप चालक सर्वजीत वर्मा के विरुद्ध बीएनएस की धारा 281 और 125 (b) के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
मदरसा शिक्षक पिकअप की चपेट में आए, गंभीर घायल: हाथ टूटा, किडनी डैमेज; चालक पर मुकदमा दर्ज – Sekhui(Nichlaul) News
महाराजगंज के चौक थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार मदरसा शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे में उनका दाहिना हाथ टूट गया है, जबकि आंतरिक चोटों के कारण उनकी किडनी भी डैमेज हो गई है। घायल शिक्षक का इलाज लखनऊ के केजीएमयू में चल रहा है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। ग्राम गौहरपुर, थाना पुरन्दरपुर निवासी मोहम्मद रसीद पुत्र अली मोहम्मद वेलवा (रजवल) मदरसे में शिक्षक हैं। उनके पुत्र मेहदी हसन ने चौक थाने में दी गई तहरीर में बताया कि बीते 5 दिसंबर की शाम करीब पांच बजे उनके पिता साइकिल से पढ़ाकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान विजयपुर मुख्य मार्ग पर एक अनियंत्रित पिकअप ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद घायल मोहम्मद रसीद को पहले जिला अस्पताल महराजगंज ले जाया गया, जहां से उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। हालत बिगड़ने पर उन्हें आगे के इलाज के लिए केजीएमयू लखनऊ में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने जांच के दौरान बताया कि पेशाब के रास्ते खून आने के कारण उनकी किडनी डैमेज हुई है। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि पिकअप चालक सर्वजीत वर्मा पुत्र दीनानाथ, जो वाहन का मालिक भी है, ने इलाज में मदद करने से इनकार कर दिया और उनके साथ अभद्रता की। थानाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि तहरीर के आधार पर पिकअप चालक सर्वजीत वर्मा के विरुद्ध बीएनएस की धारा 281 और 125 (b) के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।









































