ग्राम सभा सेमरौना में गांव के बीच स्थित सरकारी खलिहान की भूमि पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है। इस भूमि पर कूड़ा-कचरा डाला जा रहा है, जिससे पूरे क्षेत्र में गंदगी फैल गई है। आसपास रहने वाले ग्रामीणों को इस कारण गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों जगन्नाथ सोनकर, सरवन सोनकर, रामकुमार शुक्ला और वेद प्रकाश तिवारी ने बताया कि गंदगी के कारण बरसात के मौसम में पानी जमा हो जाता है। इससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है और संक्रामक बीमारियों का खतरा बना रहता है। दुर्गंध और अस्वच्छ वातावरण से बच्चों व बुजुर्गों की सेहत पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। इस स्थिति से परेशान ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि खलिहान की इस भूमि को धार्मिक स्थल घोषित किया जाए। उनका मानना है कि ऐसा करने से वहां गंदगी फैलाने पर रोक लगेगी और गांव में धार्मिक एवं मांगलिक कार्यक्रमों के आयोजन में सुविधा मिल सकेगी। ग्रामीणों ने प्रशासन से यह भी मांग की है कि खलिहान की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए और वहां नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए।
सेमरौना में सरकारी खलिहान भूमि पर अतिक्रमण: कूड़ा डालने से गंदगी, ग्रामीणों को बीमारियों का खतरा – Puraina(Payagpur) News
ग्राम सभा सेमरौना में गांव के बीच स्थित सरकारी खलिहान की भूमि पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है। इस भूमि पर कूड़ा-कचरा डाला जा रहा है, जिससे पूरे क्षेत्र में गंदगी फैल गई है। आसपास रहने वाले ग्रामीणों को इस कारण गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों जगन्नाथ सोनकर, सरवन सोनकर, रामकुमार शुक्ला और वेद प्रकाश तिवारी ने बताया कि गंदगी के कारण बरसात के मौसम में पानी जमा हो जाता है। इससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है और संक्रामक बीमारियों का खतरा बना रहता है। दुर्गंध और अस्वच्छ वातावरण से बच्चों व बुजुर्गों की सेहत पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। इस स्थिति से परेशान ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि खलिहान की इस भूमि को धार्मिक स्थल घोषित किया जाए। उनका मानना है कि ऐसा करने से वहां गंदगी फैलाने पर रोक लगेगी और गांव में धार्मिक एवं मांगलिक कार्यक्रमों के आयोजन में सुविधा मिल सकेगी। ग्रामीणों ने प्रशासन से यह भी मांग की है कि खलिहान की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए और वहां नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए।









































