बरकतअली उर्फ गोली ने कलवारी मुस्तहकम से प्रधान पद के लिए अपनी दावेदारी की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि यदि वर्तमान में सीट आरक्षित रहती है, तो वे चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। इस दौरान बरकतअली ने जनता से सहयोग मिलने की उम्मीद जताई। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि उनके कार्यों के आधार पर ही उन्हें जनता का समर्थन और वोट मिलेगा। उन्होंने जनता की सोच के अनुरूप कार्य करने का संकल्प लिया। अपने पिछले कार्यकाल को याद करते हुए बरकतअली ने बताया कि जब वे प्रधान थे, तब उन्होंने कलवारी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (अस्पताल) स्थापित करवाया था। उन्होंने दावा किया कि उनके कार्यकाल में सभी कार्य पूरी जानकारी और निष्ठा के साथ किए गए थे। बरकतअली ने आगे कहा कि वे भविष्य में चुनाव लड़ने और इसकी तैयारी करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।









































