सिद्धार्थनगर में 26 दिसंबर 2025 को 'वीर बाल दिवस':काशीनाथ महाविद्यालय में साहिबजादों के बलिदान को किया जाएगा नमन

4
Advertisement

सिद्धार्थनगर जनपद के काशीनाथ महाविद्यालय, करौंदा खालसा में 26 दिसंबर 2025, शुक्रवार को ‘वीर बाल दिवस’ का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के तत्वावधान में होने वाले इस कार्यक्रम में साहिबजादों के अद्वितीय बलिदान को नमन किया जाएगा। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी जय प्रकाश इसका मार्गदर्शन करेंगे। कार्यक्रम के दौरान वक्ता ‘वीर बाल दिवस’ के महत्व पर प्रकाश डालेंगे। वे बताएंगे कि यह दिवस सिख इतिहास के अमर वीर बालकों साहिबज़ादा जोरावर सिंह और साहिबज़ादा फतेह सिंह के बलिदान की स्मृति में मनाया जाता है। इन बालकों ने कम आयु में ही धर्म, सत्य और स्वाभिमान की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया था। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक प्रतिनिधि सचिन अग्रहरि युवाओं को संबोधित करेंगे। वे कहेंगे कि साहिबजादों का जीवन विपरीत परिस्थितियों में भी अडिग रहने की प्रेरणा देता है। अग्रहरि छात्रों से वीर बालकों के आदर्शों को अपनाने, नैतिक मूल्यों का पालन करने और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील करेंगे। कार्यक्रम में पिंटू चौधरी, शिव शंकर पाण्डेय, अश्वनी मिश्रा, विजय तिवारी और अब्दुर्रहमान सहित महाविद्यालय के अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहेंगे। सभी एक स्वर में कहेंगे कि वीर बालकों का यह अनुपम बलिदान आने वाली पीढ़ियों के लिए सदैव प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा। कार्यक्रम के अंत में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी जय प्रकाश सभी स्वयंसेवकों और उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त करेंगे। स्वयंसेवक राष्ट्रभक्ति के नारों के साथ वीर बालकों को अपनी भावांजलि अर्पित करेंगे।
यहां भी पढ़े:  गौर रमवापुर में बुनियादी सुविधाओं का अभाव:प्रधान पद के संभावित प्रत्याशी इमरान खान ने उठाए सवाल
Advertisement