श्रावस्ती के नासिरगंज में ख्वाजा मैनुद्दीन रहमतउल्ला का उर्स पाक धूमधाम से मनाया गया। नासिरगंज स्थित ख्वाजा मैनुद्दीन रहमतउल्ला की दरगाह पर आयोजित इस उर्स में बड़ी संख्या में अकीदतमंद शामिल हुए। उन्होंने दरगाह पर माथा टेककर दुआएं मांगीं। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में अकीदतमंदों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और दरगाह की जियारत की। उर्स पाक में वसीम कुरैशी, इमरान अहमद, गुलाम हैदर और जाहिद अली सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे। ख्वाजा मैनुद्दीन रहमतउल्ला का उर्स पाक प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है। इसमें दूर-दराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं और दरगाह पर अपनी आस्था व्यक्त करते हुए दुआएं मांगते हैं।
Home उत्तर प्रदेश श्रावस्ती के नासिरगंज में ख्वाजा मैनुद्दीन रहमतउल्ला का उर्स:धूमधाम से मनाया गया,...









































