श्रावस्ती के नासिरगंज में ख्वाजा मैनुद्दीन रहमतउल्ला का उर्स:धूमधाम से मनाया गया, बड़ी संख्या में अकीदतमंद हुए शामिल

7
Advertisement

श्रावस्ती के नासिरगंज में ख्वाजा मैनुद्दीन रहमतउल्ला का उर्स पाक धूमधाम से मनाया गया। नासिरगंज स्थित ख्वाजा मैनुद्दीन रहमतउल्ला की दरगाह पर आयोजित इस उर्स में बड़ी संख्या में अकीदतमंद शामिल हुए। उन्होंने दरगाह पर माथा टेककर दुआएं मांगीं। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में अकीदतमंदों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और दरगाह की जियारत की। उर्स पाक में वसीम कुरैशी, इमरान अहमद, गुलाम हैदर और जाहिद अली सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे। ख्वाजा मैनुद्दीन रहमतउल्ला का उर्स पाक प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है। इसमें दूर-दराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं और दरगाह पर अपनी आस्था व्यक्त करते हुए दुआएं मांगते हैं।

यहां भी पढ़े:  बहराइच में घर में घुसकर मारपीट: धारदार औजारों से हमले का आरोप, 11 लोगों पर मुकदमा दर्ज - Risia(Bahraich) News
Advertisement