राजी चौराहे पर सड़क दुर्घटना, युवक गंभीर रूप से घायल: थैलिया निवासी साजन मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर – Mahsi News

7
Advertisement

बहराइच के महसी में एक सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। थैलिया निवासी साजन पुत्र राधे को गंभीर हालत में बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। यह घटना तब हुई जब साजन अपनी बाइक से आ रहे थे और अचानक रास्ते में एक व्यक्ति के आ जाने से गिर गए। 108 कॉल सेंटर पर शीलू नामक कॉलर ने इसकी सूचना दी। नजदीकी 108 एंबुलेंस व्यस्त होने के कारण, सूचना 102 एंबुलेंस पर कार्यरत इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन अर्जुन मणि को मिली। वे पायलट आशुतोष के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायल को एंबुलेंस में शिफ्ट किया। मरीज की गंभीर हालत को देखते हुए, प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) महसी में भर्ती कराया गया। सीएचसी अधीक्षक डॉ. उपेंद्र वर्मा ने बताया कि देर रात लाए गए साजन की हालत गंभीर थी। उनके नाक और मुंह से काफी खून आ रहा था। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति के कारण उन्हें मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया गया। डॉक्टर अनूप ने घायल साजन का प्राथमिक उपचार किया था।
यहां भी पढ़े:  बस्ती में प्राथमिक शिक्षक संघ का होगा जनपदीय अधिवेशन:बीएसए कार्यालय परिसर में होगा चुनाव, राष्ट्रीय अध्यक्ष भी होंगे शामिल
Advertisement