बस्ती जनपद के रुधौली विकासखंड के सिसवा गांव में जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा है। इससे आमजन और राहगीरों को भारी परेशानी हो रही है। गांव की सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर फैली गंदगी से दुर्गंध फैल रही है, जिससे आवागमन करने वाले लोग परेशान हैं। स्थानीय निवासी गुड्डू, महेश और राजेश सहित अन्य ग्रामीणों ने सफाई कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि लंबे समय से गांव में नियमित सफाई नहीं हो रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द गांव में साफ-सफाई कराने की मांग की है। इस संबंध में रुधौली के खंड विकास अधिकारी योगेंद्र राम त्रिपाठी से बात की गई। उन्होंने मामले की जांच करवाने और आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। ग्रामीणों को उम्मीद है कि प्रशासन इस समस्या का जल्द समाधान करेगा।









































