दैनिक भास्कर संवाददाता श्रावस्ती जिले के गिलौला ब्लॉक की मोहरनिया पंचायत के प्रधान रामराज वर्मा प्रधान प्रतिनिधि से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं।
मैं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि, मोहरनिया, ब्लॉक गिलौला, जिला श्रावस्ती से हूँ। मेरे ग्राम में सबसे पहले मोदी जी द्वारा करवाया गया गौशाला निर्माण कार्य संपन्न हुआ है, जिससे पूरा गांव संतुष्ट है। सभी आवारा पशु गौशाला में चले गए हैं, जिससे किसी भी पशु को कोई नुकसान नहीं हो रहा है। इसके लिए मैं पूरे गांव की ओर से उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूँ। गाँव में स्कूल की चारदीवारी, आरसीसी सड़कें, इंटरलॉकिंग, नैडअप, आश्रय केंद्र, और सामुदायिक शौचालय जैसे कई अन्य महत्वपूर्ण कार्य भी किए गए हैं। इन सभी कार्यों को विस्तार से किया गया है, जिससे गाँव के लोग बहुत संतुष्ट हैं। इसके अतिरिक्त, गाँव के बाहर खाली पड़ी कुछ भूमि पर जहाँ बरात रुकने की व्यवस्था नहीं थी, मिट्टी पटवाकर खड़ंजा लगवा दिया गया है, जिससे लोग वहाँ आसानी से बरात ठहरा सकें। उसके पास स्थित कब्रिस्तान में, जहाँ लोग नमाज़ पढ़ते थे और कीचड़ होता था, वहाँ से कीचड़ हटवाकर खड़ंजा लगवा दिया गया है, जिससे यह काम भी पूरी तरह से संपन्न हो गया है। अब गाँव वालों को कोई दिक्कत नहीं है और सभी लोग इन कार्यों से संतुष्ट हैं। यही मेरा कार्य है।
डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं









































