प्रधान जी के दावे-वादे: बलाहा ब्लॉक की लखहिया कलां पंचायत के प्रधान से खास बातचीत – Balha(Bahraich) News

7
Advertisement

दैनिक भास्कर संवाददाता बहराइच जिले के बलाहा ब्लॉक की लखहिया कलां पंचायत के प्रधान मगन बिहारी से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं। मैं लखैया कला का प्रधान, मगन बिहारी। मैंने आवास बनवाए हैं, विद्यालय बनवाए हैं और शौचालय भी बनवाए हैं। पेंशन और विधवा पेंशन की व्यवस्था करवाई है। नल लगवाए हैं, और अनेक ग्राम शौचालय तथा इंटरलॉकिंग सड़कें बनवाई हैं। पंचायत भवन का भी सुधार करवाया है। इस प्रकार से मैंने 15 वर्षों से कार्य किया है। अगर अगला अवसर मिलेगा, तो जो कुछ भी कमी या त्रुटि रह गई है, मैं उसे पूरा करवाऊंगा।ग्राम प्रधान मगन बिहारी ने अस्वस्थ होने के बाद दैनिक भाष्कर टीम से बात की। उनके स्थान पर ग्राम पंचायत का कार्य प्रधान प्रतिनिधि दिनेश देखते है।
यहां भी पढ़े:  बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या पर प्रदर्शन: रमपुरवा में परशुराम सेना ने दोषियों पर कार्रवाई, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की मांग की - Tejwapur(Bahraich) News
डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं
Advertisement