ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का 814वां उर्स:श्रावस्ती के जमुनहा ब्लॉक के कई जगहों पर अकीदत से मनाया गया

8
Advertisement

श्रावस्ती जनपद के जमुनहा ब्लॉक क्षेत्र में सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह का 814वां उर्स अकीदत और एहतराम के साथ मनाया गया। नासिरगंज, बदला और मिर्जापुर गांवों में आयोजित इस उर्स में बड़ी संख्या में अकीदतमंद शामिल हुए। उर्स के दौरान अकीदतमंदों ने पूरी श्रद्धा के साथ विभिन्न रस्में अदा कीं। इस अवसर पर खीर, जर्दा और कई तरह की मिठाइयां तैयार की गईं, जिन्हें बच्चों और राहगीरों में प्रसाद के तौर पर बांटा गया। महफिल में नात और कसीदे पेश किए गए, जबकि देश में अमन-चैन के लिए दुआएं मांगी गईं और फातिहा भी पढ़ी गई। इस आयोजन में आरजू, जाहिद, मुशाहिद, वसीम, आसिफ, अर्श सहित नासिरगंज के कई प्रमुख लोगों और अन्य मुसलमानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उन्होंने ख्वाजा गरीब नवाज की शिक्षाओं, जिनमें मोहब्बत, भाईचारा और इंसानियत शामिल हैं, पर अमल करने का संदेश दिया। उर्स के आयोजन से पूरे इलाके में आध्यात्मिक और भाईचारे का माहौल बना रहा। अकीदतमंदों ने एक-दूसरे को मुबारकबाद दी और इस पवित्र अवसर पर एकजुटता का प्रदर्शन किया।

यहां भी पढ़े:  ठंड और घने कोहरे से जनजीवन प्रभावित:किसानों के लिए गेहूं की फसल को फायदा
Advertisement