लालगंज में निःशुल्क हृदय जांच शिविर शुरू:चेयरमैन प्रतिनिधि ने किया उद्घाटन, जांच और खान-पान पर नियंत्रण को महत्वपूर्ण बताया

3
Advertisement

मनकापुर रोड स्थित जीवन ज्योति चिकित्सालय, जुनैदपुर, लालगंज में एक दिवसीय निःशुल्क हृदय जांच शिविर का आयोजन किया गया। हिंद इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (हिंद हॉस्पिटल) के तत्वावधान में आयोजित इस शिविर का उद्घाटन चेयरमैन प्रतिनिधि अनूप गुप्त और प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. पंकज कुमार श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर चेयरमैन प्रतिनिधि अनूप गुप्त ने कहा कि ऐसे शिविरों से उतरौला क्षेत्र के लोगों को विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श और इलाज की सुविधा मिलती है। हिंद हार्ट इंस्टीट्यूट के निदेशक एवं मुख्य कार्डियक सर्जन डॉ. पंकज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शिविर का उद्देश्य हृदय रोगों की समय पर पहचान करना और आमजन को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने हृदय संबंधी बीमारियों के प्रति लापरवाही को घातक बताते हुए समय पर जांच और खान-पान पर नियंत्रण को महत्वपूर्ण बताया। जीवन ज्योति चिकित्सालय के प्रबंध निदेशक डॉ. एस. सी. शर्मा ने बताया कि शिविर में फिजिशियन डॉ. राहुल वर्मा भी मौजूद रहे। शिविर में रक्तचाप, पल्स, वजन, ईसीजी और शुगर की जांच डॉक्टर के परामर्श पर निःशुल्क की गई। शिविर में बड़ी संख्या में मरीजों ने स्वास्थ्य जांच का लाभ उठाया।
यहां भी पढ़े:  सादुल्लाह नगर में 20 सालों से अलाव जलाता है परिवार:राहगीरों और जरूरतमंदों को मिली राहत
Advertisement