मिश्रौलिया थाना में ग्राम प्रहरियों की गोष्ठी आयोजित:शांति व्यवस्था बनाए रखने और सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान पर जोर

4
Advertisement

सिद्धार्थनगर के मिश्रौलिया थाना क्षेत्र में ग्राम प्रहरियों की एक गोष्ठी आयोजित की गई। पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन के आदेश और अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार प्रसाद के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी इटवा प्रवीण प्रकाश ने शनिवार को यह गोष्ठी बुलाई। इसमें प्रभारी निरीक्षक मिश्रौलिया और क्षेत्र के सभी ग्राम प्रहरी मौजूद रहे। गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य आगामी त्योहारों के मद्देनजर क्षेत्र में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखना था। साथ ही, सूचनाओं का त्वरित आदान-प्रदान सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया गया। क्षेत्राधिकारी इटवा ने ग्राम प्रहरियों से उनके क्षेत्रों की घटनाओं की जानकारी ली और उन्हें सतर्क रहकर पुलिस को सहयोग देने के निर्देश दिए। क्षेत्राधिकारी ने ग्राम प्रहरियों को नियमित रात्रि गश्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, गतिविधि या वाहन की सूचना तत्काल थाना या डायल 112 पर दी जाए। इसके अलावा, गांव या मोहल्लों में ठहरने वाले बाहरी व्यक्तियों, चोरी, झगड़ा, अवैध शराब, जुआ और नशाखोरी जैसी गतिविधियों की समय पर सूचना देने पर विशेष जोर दिया गया। गोष्ठी के दौरान ग्राम प्रहरियों को ग्रामीणों को साइबर फ्रॉड के प्रति जागरूक करने, महिला एवं बाल सुरक्षा से जुड़े मामलों में त्वरित सूचना देने और किसी भी आपात स्थिति में पुलिस का पूर्ण सहयोग करने के निर्देश भी दिए गए। अधिकारियों ने बताया कि ग्राम प्रहरी पुलिस के अभिन्न अंग हैं और कम्युनिटी पुलिसिंग के माध्यम से पुलिस व जनता के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। गोष्ठी के अंत में, वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त आदेश-निर्देशों से ग्राम प्रहरियों को अवगत कराया गया, ताकि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ बनी रहे।
यहां भी पढ़े:  नाबालिग बेटी से दुष्कर्म के आरोप में पिता गिरफ्तार:बलरामपुर में बेटे की हत्या के प्रयास में चल रहा था फरार
Advertisement