श्रावस्ती जनपद के गिलौला में शनिवार को इन दिनों पड़ रही ओस और हल्के कोहरे से मक्के की फसल को काफी लाभ मिल रहा है। खेतों में पर्याप्त नमी बनी रहने से मक्के के पौधों की बढ़वार अच्छी हो रही है, जिससे किसानों को इस बार बेहतर पैदावार की उम्मीद है। क्षेत्र के किसानों, जिनमें रामकुमार, पिंटू और रतन सिंह शामिल हैं, ने बताया कि सुबह की ओस से खेतों में पर्याप्त नमी बनी रहती है। इससे सिंचाई का खर्च भी कम हो गया है। ग्राम हरदत्तनगर गिरंट के किसान सूरज प्रसाद के अनुसार, कोहरे के कारण तापमान संतुलित रहता है। इससे मक्के के पौधों में हरियाली बनी हुई है और दानों का विकास बेहतर हो रहा है। किसानों का कहना है कि यदि मौसम इसी तरह अनुकूल बना रहा, तो इस बार मक्के की पैदावार अच्छी रहने की पूरी संभावना है। इससे किसानों की आय में वृद्धि होगी और क्षेत्र की कृषि अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।









































