गिलौला में ओस-कोहरे से मक्के की फसल को लाभ:फसल की बढ़वार अच्छी, किसानों में बेहतर पैदावार की उम्मीद से खुशी

6
Advertisement

श्रावस्ती जनपद के गिलौला में शनिवार को इन दिनों पड़ रही ओस और हल्के कोहरे से मक्के की फसल को काफी लाभ मिल रहा है। खेतों में पर्याप्त नमी बनी रहने से मक्के के पौधों की बढ़वार अच्छी हो रही है, जिससे किसानों को इस बार बेहतर पैदावार की उम्मीद है। क्षेत्र के किसानों, जिनमें रामकुमार, पिंटू और रतन सिंह शामिल हैं, ने बताया कि सुबह की ओस से खेतों में पर्याप्त नमी बनी रहती है। इससे सिंचाई का खर्च भी कम हो गया है। ग्राम हरदत्तनगर गिरंट के किसान सूरज प्रसाद के अनुसार, कोहरे के कारण तापमान संतुलित रहता है। इससे मक्के के पौधों में हरियाली बनी हुई है और दानों का विकास बेहतर हो रहा है। किसानों का कहना है कि यदि मौसम इसी तरह अनुकूल बना रहा, तो इस बार मक्के की पैदावार अच्छी रहने की पूरी संभावना है। इससे किसानों की आय में वृद्धि होगी और क्षेत्र की कृषि अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।

यहां भी पढ़े:  भारतीय किसान यूनियन ने नानपारा तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन: धान खरीद समेत विभिन्न समस्याओं पर हुई चर्चा; समाधान का आश्वासन मिला - Balha(Bahraich) News
Advertisement