निचलौल ब्लॉक की ग्राम सभा भरवलिया में शनिवार को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत एक कच्चे मार्ग का निर्माण किया जा रहा है। यह मार्ग खेत से मुख्य सिवान तक बनाया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा मिलेगी और कृषि संबंधी गतिविधियां आसान होंगी। निर्माण कार्य में निर्धारित मानकों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। मिट्टी की सही भराई के साथ चकरोड़ पर मजबूती से काम किया जा रहा है, जिससे मार्ग के लंबे समय तक टिकाऊ रहने की उम्मीद है। ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में कई कच्चे मार्ग बरसात में खराब हो जाते थे, लेकिन इस बार गुणवत्ता पर विशेष जोर दिया जा रहा है। मनरेगा मजदूर ध्रुव, दुर्गावती, रजवंती, सुरसती, बुद्धू, सुरेश, अमीना, धनराज, डेवा, मरियम और पूनम ने बताया कि उन्हें अब ‘जी-राम-जी’ योजना के तहत 125 दिन की मजदूरी गारंटी और सात दिनों के भीतर भुगतान की व्यवस्था की जानकारी मिली है। उन्होंने इस पहल के लिए केंद्र सरकार की सराहना की।
भरवलिया में मनरेगा से बन रहा कच्चा मार्ग: गुणवत्तापूर्ण निर्माण से ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा – Thuthibari(Nichlaul) News
निचलौल ब्लॉक की ग्राम सभा भरवलिया में शनिवार को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत एक कच्चे मार्ग का निर्माण किया जा रहा है। यह मार्ग खेत से मुख्य सिवान तक बनाया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा मिलेगी और कृषि संबंधी गतिविधियां आसान होंगी। निर्माण कार्य में निर्धारित मानकों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। मिट्टी की सही भराई के साथ चकरोड़ पर मजबूती से काम किया जा रहा है, जिससे मार्ग के लंबे समय तक टिकाऊ रहने की उम्मीद है। ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में कई कच्चे मार्ग बरसात में खराब हो जाते थे, लेकिन इस बार गुणवत्ता पर विशेष जोर दिया जा रहा है। मनरेगा मजदूर ध्रुव, दुर्गावती, रजवंती, सुरसती, बुद्धू, सुरेश, अमीना, धनराज, डेवा, मरियम और पूनम ने बताया कि उन्हें अब ‘जी-राम-जी’ योजना के तहत 125 दिन की मजदूरी गारंटी और सात दिनों के भीतर भुगतान की व्यवस्था की जानकारी मिली है। उन्होंने इस पहल के लिए केंद्र सरकार की सराहना की।









































