बस्ती में दो अंतरजनपदीय चोर गिरफ्तार:कलवारी पुलिस ने चोरी की बाइक बरामद की

6
Advertisement

बस्ती पुलिस ने शुक्रवार को दो अंतरजनपदीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। कलवारी थाना पुलिस ने उनके कब्जे से एक चोरी की बाइक भी बरामद की है। यह गिरफ्तारी 26 दिसंबर 2025 को थाना कलवारी में दर्ज मु0अ0सं0 240/2025 के तहत चोरी हुई बाइक की तलाश के दौरान हुई। पुलिस टीम रात गश्त और संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर दुबौली–रामजानकी मार्ग मोड़ पर चेकिंग लगाई गई। चेकिंग के दौरान लड़ैया–दुबौली मार्ग से आ रही एक संदिग्ध अपाची मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस को देखकर बाइक सवार दोनों व्यक्ति घबराकर भागने लगे, जिससे उनका वाहन फिसल गया और वे गिर पड़े। पुलिस टीम ने तुरंत घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को मौके पर ही पकड़ लिया। पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि बरामद अपाची मोटरसाइकिल चोरी की है। उन्होंने बताया कि यह मोटरसाइकिल 25/26 दिसंबर 2025 की रात को ग्राम कुसौरी, थाना कलवारी क्षेत्र से चोरी की गई थी और वे इसे बेचने के लिए ले जा रहे थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अभिषेक निगम पुत्र सूबेदार निगम, निवासी ग्राम तिसाह, थाना कलवारी, जनपद बस्ती और रियाज चुड़िहार पुत्र बुनियाद अली चुड़िहार, निवासी ग्राम मदनपुरा, थाना कप्तानगंज, जनपद बस्ती के रूप में हुई है। अभिषेक निगम के खिलाफ विभिन्न थानों में चोरी, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट सहित कुल 23 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। रियाज चुड़िहार के विरुद्ध भी विभिन्न धाराओं में 07 आपराधिक मुकदमे पंजीकृत हैं।

यहां भी पढ़े:  बस्ती के केंद्रीय विद्यालय में कार्यपुस्तिकाएं वितरित:छात्रों को स्वाध्याय और अभ्यास के लिए मिलीं विषयवार पुस्तिकाएं
Advertisement