शोहरतगढ़ में पुलिस ने ग्राम प्रहरियों से की बैठक:शांति-व्यवस्था और अपराध नियंत्रण के लिए दिए कड़े निर्देश

8
Advertisement

शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र में शांति-व्यवस्था बनाए रखने और अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से शनिवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। शोहरतगढ़ पुलिस क्षेत्राधिकारी मयंक द्विवेदी ने प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार सिंह के साथ थाना क्षेत्र के ग्राम प्रहरियों के साथ यह बैठक की। इस दौरान क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने पर विस्तार से चर्चा हुई और ग्राम प्रहरियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। क्षेत्राधिकारी मयंक द्विवेदी ने ग्राम प्रहरियों को पुलिस और जनता के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी बताया। उन्होंने कहा कि गांवों और मोहल्लों में होने वाली हर छोटी-बड़ी घटना की जानकारी समय पर पुलिस तक पहुंचाना उनकी जिम्मेदारी है। ग्राम प्रहरियों को नियमित रूप से रात्रि गश्त करने के निर्देश दिए गए। उन्हें किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वाहन की सूचना तत्काल थाना या डायल 112 पर देने को कहा गया। इसके अतिरिक्त, बाहरी व्यक्तियों के गांव या मोहल्ले में ठहरने की जानकारी भी तुरंत पुलिस से साझा करने के निर्देश दिए गए। बैठक में चोरी, झगड़ा, अवैध शराब, जुआ, नशा और अन्य आपराधिक गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए गए। क्षेत्राधिकारी ने जोर दिया कि ऐसी किसी भी गतिविधि की समय पर सूचना मिलने से पुलिस त्वरित कार्रवाई कर सकती है और बड़ी घटनाओं को रोका जा सकता है। साइबर फ्रॉड के बढ़ते मामलों को देखते हुए ग्राम प्रहरियों को लोगों को जागरूक करने और किसी भी संदिग्ध कॉल या ऑनलाइन ठगी की घटना की तुरंत सूचना देने के लिए भी कहा गया। महिला एवं बाल सुरक्षा को लेकर भी विशेष निर्देश दिए गए। किसी भी प्रकार की छेड़छाड़, घरेलू हिंसा या बाल अपराध से जुड़े मामलों में बिना देरी के पुलिस को सूचित करने पर बल दिया गया। प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार सिंह ने ग्राम प्रहरियों से पूरी सतर्कता और जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने की अपील की। बैठक के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त सभी आदेश-निर्देशों से ग्राम प्रहरियों को अवगत कराया गया।
यहां भी पढ़े:  जिलाधिकारी बस्ती ने रैन बसेरे का निरीक्षण किया:आदर्श नगर पंचायत नगर बाजार में सुविधाओं का जायजा लिया
Advertisement