बस्ती के हरैया उपखंड में बिजली राहत योजना-2025 के पहले चरण के अंतिम दिनों में उपभोक्ताओं की भारी भीड़ उमड़ी। शनिवार, 27 दिसंबर को कड़ाके की ठंड के बावजूद लोग बिजली विभाग परिसर में योजना का लाभ लेने पहुंचे। इस दौरान कुछ उपभोक्ताओं ने व्यवस्थाओं पर सवाल उठाए। उन्होंने अतिरिक्त बिल जमा काउंटर की मांग की ताकि ठंड में लंबी कतारों से बचा जा सके। यह शिकायत भी सामने आई कि ऑनलाइन भुगतान केवल वेबसाइट के माध्यम से हो रहा है, जिससे तकनीकी जानकारी न रखने वाले उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है और भीड़ बढ़ रही है। पौड़ीबाबू, संग्रामपुर निवासी वीर बहादुर सिंह ने अपने बिजली बिल में अनियमितता की शिकायत की। उन्होंने बताया कि अप्रैल तक उनका बिल सामान्य था, लेकिन मई में अचानक ₹37,701 का बिल आया। इसके बाद हर महीने ₹9,000 से अधिक के बिल बनने लगे, जिससे कुल बकाया लाखों में पहुंच गया। उन्होंने मांग की कि योजना का लाभ देने से पहले उनके बिल में सुधार किया जाए। भाजपा नेता चंद्रमणि पांडे ‘सुदामा’ ने वीर बहादुर सिंह की समस्या को उठाया और बताया कि ऐसे मामले अन्य उपभोक्ताओं के साथ भी सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि परिवार में सीमित सदस्य होने और दिन में अधिकांश समय घर खाली रहने के बावजूद इतना अधिक बिल आना चिंताजनक है। बिजली राहत योजना-2025 के तहत एलएमबी-01 श्रेणी में 2 किलोवाट तक और वाणिज्यिक कनेक्शन में 1 किलोवाट तक के उपभोक्ताओं को बकाया बिजली बिल के मूलधन व ब्याज में 25 प्रतिशत तक की छूट मिल रही है। योजना का पहला चरण 31 दिसंबर, 2025 तक प्रभावी रहेगा।









































