Home उत्तर प्रदेश मकान पर अवैध ताला लगाकर कब्जा: निचलौल में चार पर मुकदमा...

मकान पर अवैध ताला लगाकर कब्जा: निचलौल में चार पर मुकदमा दर्ज, जान से मारने की धमकी का आरोप – Nichlaul News

6

महराजगंज के निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम जमुई पंडित में एक आवासीय मकान पर अवैध रूप से ताला लगाकर कब्जा करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ग्राम जमुई पंडित निवासी मुन्नालाल जायसवाल पुत्र स्वर्गीय शंकर जायसवाल ने निचलौल थाने में तहरीर दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि 24 दिसंबर की रात करीब आठ बजे उनके पट्टीदार जुगल किशोर जायसवाल, उनकी पत्नी राजपति देवी, पुत्र रंजीत जायसवाल और मोतीलाल पुत्र रामदास ने मिलकर उनके स्वामित्व वाले आवासीय मकान में जबरन ताला लगाकर कब्जा करने का प्रयास किया। मना करने पर आरोपियों ने गाली-गलौज की और बल प्रयोग किया। पीड़ित मुन्नालाल जायसवाल के अनुसार, इससे पहले भी आरोपियों ने उसी मकान में ताला लगाया था। 24 दिसंबर की शाम नायब तहसीलदार और पुलिस की मौजूदगी में उस ताले को खुलवाया गया था। इसके बावजूद उसी दिन रात में आरोपियों ने दोबारा मकान पर ताला लगा दिया। विरोध करने पर आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी, जिससे उन्हें अपनी जान-माल का खतरा महसूस हो रहा है। इस संबंध में थानाध्यक्ष अखिलेश वर्मा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर शनिवार को चार आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और विधिक प्रक्रिया के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यहां भी पढ़े:  मंदिर चोरी का 24 घंटे में खुलासा:बस्ती पुलिस ने श्रीराम जानकी मंदिर में 5 चांदी के मुकुट बरामद, एक गिरफ्तार

WP Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com