गूमा प्रीमियर ली में गोंडा ने जीता खिताब:सादुल्लानगर में रजत सिंह ने जड़ा शतक, विजेता टीम को मिला 51 हजार का नकद पुरस्कार

6
Advertisement

बलरामपुर के सादुल्लानगर स्थित हाजी इस्माइल महाविद्यालय के खेल मैदान पर आयोजित ‘गूमा प्रीमियर लीग’ का खिताब फाइनल फाइन फर्नीचर गोंडा ने जीत लिया। रोमांचक फाइनल मुकाबले में गोंडा की टीम ने मो. ईद इलेवन सोनहटी को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। फाइनल मैच में फाइनल फाइन फर्नीचर गोंडा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी मो. ईद इलेवन सोनहटी की टीम ने निर्धारित 15 ओवरों में 8 विकेट खोकर 163 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। सोनहटी की ओर से हनुमान ने 52 और कृष्णा ने 36 रनों का योगदान दिया। गोंडा के लिए रत्नेश ने 3 और तालिब ने 2 विकेट लिए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोंडा की टीम ने आक्रामक शुरुआत की। स्टार बल्लेबाज रजत सिंह ने आतिशी शतक जड़ते हुए 103 रन बनाए, जबकि चित्रांश ने 55 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। गोंडा ने 15वें ओवर में मात्र 3 विकेट खोकर 164 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। रजत सिंह को उनकी शतकीय पारी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। मैच के समापन पर विजेता टीम फाइनल फाइन फर्नीचर गोंडा को चमचमाती ट्रॉफी और 51 हजार रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। विमला इंटरनेशनल स्कूल भवानीगंज के प्रबंधक सावन कुमार श्रीवास्तव और सादुल्लाह नगर थानाध्यक्ष सतेंद्र वर्मा ने यह पुरस्कार दिए। उपविजेता टीम मो. ईद इलेवन सोनहटी को विशिष्ट अतिथि बहरैची प्रसाद गुप्ता, विष्णु गुप्ता, दीपचंद जायसवाल और दददन मिश्रा ने पुरस्कृत किया। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में ग्राम प्रधान रमेश गुप्ता (गूमा फातमाजोत), जुनैद अहमद, अताउल्लाह, फसीउल्लाह, नसीम अहमद, गणेश गुप्ता, अरविंद सोनी, मानस और ओम सहित आयोजन समिति के सदस्यों का विशेष योगदान रहा। मैच के दौरान बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे। यहां देखिए दो तस्वीरें…
यहां भी पढ़े:  श्रीदत्तगंज में बहू-बेटी सम्मेलन:महिलाओं-बालिकाओं को सुरक्षा और हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी
Advertisement