मोतीपुर पुलिस ने शनिवार को एक मुकदमे में वांछित 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत की गई है। पुलिस ने बीएनएस से संबंधित मामले में इन अभियुक्तों को पकड़ा है। पुलिस अधीक्षक बहराइच के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी मिहीपुरवा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। थानाध्यक्ष आनंद कुमार चौरसिया के निर्देशन में गठित टीम ने ग्राम बलसिंहपुर में दबिश देकर सभी वांछित अभियुक्तों को पकड़ा। गिरफ्तारी के बाद, सभी आरोपियों को नियमानुसार न्यायिक कार्यवाही के लिए न्यायालय भेज दिया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान इस प्रकार है: उदयराज (25 वर्ष) पुत्र छैलू, मनीष (19 वर्ष) पुत्र तीरथराम, प्रह्लाद (36 वर्ष) पुत्र खेलावन, मुन्नालाल (32 वर्ष) पुत्र खेलावन, गौतम (19 वर्ष) पुत्र खेलावन, प्यारे (38 वर्ष) पुत्र बिहारी, रामप्रसाद (30 वर्ष) पुत्र बिहारी, सतगुरू (57 वर्ष) पुत्र रामचरन, बुद्धीलाल (55 वर्ष) पुत्र सुकई और हंसराज (20 वर्ष) पुत्र हरिराम। ये सभी चमारनपुरवा, दा0 बलसिंहपुर, थाना मोतीपुर, जनपद बहराइच के निवासी हैं। इस गिरफ्तारी अभियान में थानाध्यक्ष आनंद कुमार चौरसिया के नेतृत्व में 18 सदस्यीय पुलिस दल शामिल था। टीम में उपनिरीक्षक कमलेन्द्र प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक संजीत सिंह, उपनिरीक्षक सुरेशचंद गिरि, उपनिरीक्षक विजय कुमार, सुनील सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे। मोतीपुर पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में अपराधियों पर लगातार निगरानी और कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि कानून व्यवस्था सुचारू बनी रहे।
10 वांटेड आरोपी गिरफ्तार: मोतीपुर पुलिस ने बीएनएस की धाराओं में कार्रवाई की – Mihinpurwa(Bahraich) News
मोतीपुर पुलिस ने शनिवार को एक मुकदमे में वांछित 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत की गई है। पुलिस ने बीएनएस से संबंधित मामले में इन अभियुक्तों को पकड़ा है। पुलिस अधीक्षक बहराइच के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी मिहीपुरवा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। थानाध्यक्ष आनंद कुमार चौरसिया के निर्देशन में गठित टीम ने ग्राम बलसिंहपुर में दबिश देकर सभी वांछित अभियुक्तों को पकड़ा। गिरफ्तारी के बाद, सभी आरोपियों को नियमानुसार न्यायिक कार्यवाही के लिए न्यायालय भेज दिया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान इस प्रकार है: उदयराज (25 वर्ष) पुत्र छैलू, मनीष (19 वर्ष) पुत्र तीरथराम, प्रह्लाद (36 वर्ष) पुत्र खेलावन, मुन्नालाल (32 वर्ष) पुत्र खेलावन, गौतम (19 वर्ष) पुत्र खेलावन, प्यारे (38 वर्ष) पुत्र बिहारी, रामप्रसाद (30 वर्ष) पुत्र बिहारी, सतगुरू (57 वर्ष) पुत्र रामचरन, बुद्धीलाल (55 वर्ष) पुत्र सुकई और हंसराज (20 वर्ष) पुत्र हरिराम। ये सभी चमारनपुरवा, दा0 बलसिंहपुर, थाना मोतीपुर, जनपद बहराइच के निवासी हैं। इस गिरफ्तारी अभियान में थानाध्यक्ष आनंद कुमार चौरसिया के नेतृत्व में 18 सदस्यीय पुलिस दल शामिल था। टीम में उपनिरीक्षक कमलेन्द्र प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक संजीत सिंह, उपनिरीक्षक सुरेशचंद गिरि, उपनिरीक्षक विजय कुमार, सुनील सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे। मोतीपुर पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में अपराधियों पर लगातार निगरानी और कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि कानून व्यवस्था सुचारू बनी रहे।









































