जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने शनिवार को चौक स्थित निर्माणाधीन रामग्राम पर्यटन परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदाई संस्था को सभी निर्माण कार्यों को निर्धारित गुणवत्ता मानकों के अनुरूप शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया, ताकि आमजन को इसका लाभ समय पर मिल सके। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि परियोजना में अनावश्यक विलंब किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं होगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सरोवर में वर्षभर पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए तत्काल तकनीकी और प्रबंधकीय उपाय करने के निर्देश दिए, जिससे परियोजना का सौंदर्य और उपयोगिता बनी रहे। परिसर में स्थित वृक्षों के संरक्षण पर विशेष जोर देते हुए, जिलाधिकारी ने उनकी सुरक्षा, नियमित देखभाल और समुचित सुंदरीकरण के निर्देश दिए। उन्होंने शौचालय के डिजाइन में बदलाव करते हुए महिला-पुरुष के लिए पृथक प्रवेश व निकास द्वार की व्यवस्था करने को भी कहा। जिलाधिकारी ने कहा कि रामग्राम परियोजना में धार्मिक, आध्यात्मिक पर्यटकों के साथ-साथ प्रकृति प्रेमियों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनने की क्षमता है। परियोजना प्रबंधक ने बताया कि इसकी लागत लगभग 8.5 करोड़ रुपये है और यह लगभग 60 प्रतिशत पूर्ण हो चुकी है। परियोजना की दूसरी किश्त मिलनी शेष है, जिसके लिए उपभोग प्रमाण पत्र शासन को भेजा जा चुका है। जिलाधिकारी ने जोर दिया कि रामग्राम का ऐतिहासिक एवं धार्मिक महत्व अंतरराष्ट्रीय स्तर का है। ऐसे में यहां आने वाले श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी महेंद्र कुमार सिंह, सहायक पर्यटक अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी, नायब तहसीलदार देश दीपक त्रिपाठी, परियोजना प्रबंधक यूपीपीसीएल ए.पी. सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
पर्यटन परियोजना का जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया: चौक स्थित निर्माणाधीन रामग्राम के गुणवत्ता और समय पर काम पूरा करने के निर्देश दिए – Darahata(Nichlaul) News
जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने शनिवार को चौक स्थित निर्माणाधीन रामग्राम पर्यटन परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदाई संस्था को सभी निर्माण कार्यों को निर्धारित गुणवत्ता मानकों के अनुरूप शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया, ताकि आमजन को इसका लाभ समय पर मिल सके। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि परियोजना में अनावश्यक विलंब किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं होगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सरोवर में वर्षभर पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए तत्काल तकनीकी और प्रबंधकीय उपाय करने के निर्देश दिए, जिससे परियोजना का सौंदर्य और उपयोगिता बनी रहे। परिसर में स्थित वृक्षों के संरक्षण पर विशेष जोर देते हुए, जिलाधिकारी ने उनकी सुरक्षा, नियमित देखभाल और समुचित सुंदरीकरण के निर्देश दिए। उन्होंने शौचालय के डिजाइन में बदलाव करते हुए महिला-पुरुष के लिए पृथक प्रवेश व निकास द्वार की व्यवस्था करने को भी कहा। जिलाधिकारी ने कहा कि रामग्राम परियोजना में धार्मिक, आध्यात्मिक पर्यटकों के साथ-साथ प्रकृति प्रेमियों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनने की क्षमता है। परियोजना प्रबंधक ने बताया कि इसकी लागत लगभग 8.5 करोड़ रुपये है और यह लगभग 60 प्रतिशत पूर्ण हो चुकी है। परियोजना की दूसरी किश्त मिलनी शेष है, जिसके लिए उपभोग प्रमाण पत्र शासन को भेजा जा चुका है। जिलाधिकारी ने जोर दिया कि रामग्राम का ऐतिहासिक एवं धार्मिक महत्व अंतरराष्ट्रीय स्तर का है। ऐसे में यहां आने वाले श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी महेंद्र कुमार सिंह, सहायक पर्यटक अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी, नायब तहसीलदार देश दीपक त्रिपाठी, परियोजना प्रबंधक यूपीपीसीएल ए.पी. सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।









































