डीएम विपिन जैन ने कोतवाली देहात का निरीक्षण किया:लंबित विवेचनाओं की समीक्षा की, समय-सीमा में निस्तारण के निर्देश

8
Advertisement

बलरामपुर जिले के डीएम विपिन कुमार जैन ने कोतवाली देहात का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न रजिस्टरों का अवलोकन किया और लंबित व प्रचलित विवेचनाओं की प्रगति की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने अभिलेखों के सुव्यवस्थित रख-रखाव, विवेचनाओं के समय-सीमा निस्तारण और फरियादियों के साथ संवेदनशील व्यवहार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जैन ने कहा कि जनसमस्याओं का त्वरित, पारदर्शी-न्यायसंगत समाधान जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने संबंधित सभी अधिकारियों को पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ कार्य करने के लिए निर्देशित किया। निरीक्षण के समय अपर पुलिस अधीक्षक विशाल कुमार पांडेय, क्षेत्राधिकारी कौस्तुभ त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक गिरजेश तिवारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
यहां भी पढ़े:  बलरामपुर घने कोहरे से दो बाइक सवार घायल:एम्बुलेंस ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल बलरामपुर भेजा
Advertisement