यातायात व्यवस्था सुधार को लेकर बड़ी कार्रवाई:जमुनहा में पुलिस ने अतिक्रमण के खिलाफ विशेष अभियान चलाया

5
Advertisement

श्रावस्ती जनपद में यातायात व्यवस्था को सुचारु और सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी के निर्देश पर अतिक्रमण के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। यह अभियान सभी थाना क्षेत्रों में चलाया गया। इसी क्रम में, थाना मल्हीपुर पुलिस ने कस्बा वीरगंज में पैदल गश्त की। इस दौरान सड़क किनारे लगे अवैध ठेला-रेहड़ी, दुकानों के बाहर रखे सामान और गलत तरीके से खड़े वाहनों को हटवाया गया। पुलिस ने अतिक्रमण करने वालों को सख्त हिदायत दी कि वे दोबारा सार्वजनिक मार्गों पर कब्जा न करें। दुकानदारों को भी चेतावनी दी गई कि भविष्य में अतिक्रमण पाए जाने पर उनके खिलाफ कानून के अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य आम जनता के लिए आवागमन को आसान बनाना और यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखना है। पुलिस ने सभी नागरिकों से इस अभियान में सहयोग करने की अपील की है।

यहां भी पढ़े:  बहराइच में पिकअप ने ऑटो को मारी टक्कर: पत्नी की मौत, पति समेत 3 लोग घायल; ससुराल से लौट रहे थे घर - Bahraich News
Advertisement