स्वामी विष्णु प्रकाश बोले- सत्संग से जीवन में आता है:साहपुर इटई में दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के तीन दिवसीय हरि कथामृत का पहला दिन

8
Advertisement

बलरामपुर के शाहपुर इटई श्रीदत्तगंज स्थित श्रीरामलीला ग्राउंड चमरूपुर में दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा तीन दिवसीय श्री हरि कथामृत का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को इसके पहले दिन संस्थान के संस्थापक आशुतोष महाराज के शिष्य स्वामी विष्णु प्रकाश आनंद ने प्रवचन दिए। स्वामी विष्णु प्रकाश आनंद ने बताया कि जीवन में वास्तविक परिवर्तन सत्संग से ही आता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि केवल हरि चर्चा करना सत्संग नहीं है, बल्कि वह सत्संग है जिससे जीवन में बदलाव आए। ‘सत्संग’ का अर्थ ‘सत्य का संग’ है, जहां सत्य को ईश्वर माना गया है। उन्होंने अंगुलिमाल, कोड़ा राक्षस और गणिका वेश्या जैसे उदाहरण दिए, जिनके जीवन में संतों के आगमन और सत्य के संग से परिवर्तन आया। स्वामी जी ने कहा कि दिव्य ज्योति जागृति संस्थान आज भी उसी ईश्वर के सत्य का संग करा रहा है। इस अवसर पर संस्थान के अन्य शिष्यों, रीतू, नीरज और स्वामी ब्रह्मा महेश आनंद ने भी भक्तों को भोलेनाथ और श्री रामचंद्र के जीवन से जुड़ी कथाएं सुनाईं। कथा सुनने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान शिव शंकर सैनी ने सहयोग प्रदान किया। उन्होंने ठंड से बचाव के लिए भक्तों के लिए अलाव की व्यवस्था भी कराई।
यहां भी पढ़े:  परसोहिया में युवा क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट शुरू:मुख्य अतिथि श्याम जायसवाल ने फीता काटकर किया उद्घाटन
Advertisement