कांधभारी में भागवत कथा का आयोजन: शिव-पार्वती की झांकी ने मोहा मन, सैकड़ों श्रद्धालु हुए मौजदू रहे – Khanpur malloh(Payagpur) News

4
Advertisement

बहराइच जनपद के विकासखंड विशेश्वरगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत कांधभारी में आज दिनांक 27 दिसंबर दिन शनिवार को ग्रामीणों द्वारा जन कल्याण के लिए श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया। इस दौरान रात 10 बजे से कलाकारों ने शिव-पार्वती की सुंदर झांकी और प्रस्तुति दी, जिसे देखने के लिए सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे। कथा के दौरान शिव-पार्वती के जीवन प्रसंगों पर आधारित झांकी और प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। कलाकारों ने भावपूर्ण ढंग से मंचन किया, जिससे श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। आसपास के गांवों से भी लोग कथा सुनने पहुंचे, जिससे कथा स्थल पर भक्तिमय माहौल बना रहा और पूरा परिसर जयकारों से गूंज उठा। भागवत कथा वाचक ने धर्म और भक्ति के महत्व पर प्रकाश डाला। कथा के माध्यम से मानव जीवन में सदाचार पर जोर दिया गया और शिव-पार्वती के विवाह प्रसंग का विशेष वर्णन किया गया। कलाकारों की वेशभूषा और अभिनय सराहनीय रहा, जिसकी श्रद्धालुओं ने जमकर प्रशंसा की। कार्यक्रम में महिलाओं और बच्चों की भी अच्छी भागीदारी रही, जिनमें झांकी को लेकर खास उत्साह देखा गया। ग्रामीणों ने मिलकर कार्यक्रम की व्यवस्था संभाली, जिससे आयोजन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। कथा स्थल को आकर्षक ढंग से सजाया गया था, और रोशनी व साज-सज्जा ने वातावरण को सुंदर बनाया। कथा के दौरान भजन-कीर्तन भी हुए, जिन पर श्रद्धालु भक्ति गीतों पर झूमते नजर आए। इस आयोजन से गांव में धार्मिक माहौल बना और ग्रामीणों ने इसे जन कल्याण के लिए महत्वपूर्ण बताया। यह कथा कई दिनों तक चली, जिसमें प्रतिदिन श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती रही। आयोजन समिति ने सभी का आभार व्यक्त किया। ग्रामीणों ने भविष्य में भी ऐसे धार्मिक आयोजनों की इच्छा जताई, जिससे सामाजिक एकता को बल मिले और क्षेत्र में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हो। ग्राम पंचायत कांधभारी में आयोजित यह श्रीमद्भागवत कथा सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
यहां भी पढ़े:  ठंड के चलते कक्षा 1 से 12 तक सभी विद्यालयों का बदला समय
Advertisement