बस्ती जनपद के कुदरहा विकासखंड की ग्राम पंचायत लालगंज से प्रधान पद के प्रत्याशी अंजुम अंसारी ने आगामी चुनाव के लिए अपने वादों की घोषणा की है। अंसारी ने कहा कि यदि उन्हें मौका मिलता है, तो वे गांव की गरीब बेटियों की शादी में ₹5100 उपहार स्वरूप देंगे। उन्होंने सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने और जरूरतमंद जगहों पर शौचालय बनवाने का भी वादा किया। अंजुम अंसारी ने यह भी आश्वासन दिया कि पात्र व्यक्तियों को प्रधानमंत्री आवास, राशन कार्ड और वृद्धा पेंशन जैसी योजनाओं के लिए ब्लॉक या तहसील के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। उन्होंने इन कार्यों को स्वयं प्राथमिकता से करवाने की बात कही। इसके अतिरिक्त, उन्होंने गांव में विशेष रूप से सफाई पर ध्यान देने और एंबुलेंस जैसी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने का संकल्प लिया।









































