भारत भारी में खुले ट्रांसफार्मर से ग्रामीणों में चिंता:झुका बिजली खंभा बना राहगीरों के लिए खतरा, विभाग ने दिया आश्वासन

4
Advertisement

नगर पंचायत भारत भारी के मोतीगंज से चौंकनिया गांव को जाने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित एक ट्रांसफार्मर और उससे जुड़ा बिजली का खंभा सुरक्षा की दृष्टि से चिंता का विषय बना हुआ है। ट्रांसफार्मर खुले में रखा होने के साथ ही खंभा झुकी हुई अवस्था में है, जिससे स्थानीय लोगों को संभावित खतरे की आशंका बनी रहती है। यह मार्ग चौंकनिया गांव के निवासियों के लिए आवागमन का प्रमुख रास्ता है। इसी मार्ग से बच्चे स्कूल जाते हैं तथा महिलाएं और बुजुर्ग रोजमर्रा के कार्यों के लिए गुजरते हैं। बरसात के मौसम में जलभराव की स्थिति में जोखिम और बढ़ जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने इस स्थिति की जानकारी संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को समय-समय पर दी है। अंगद कुमार, पंकज कुमार, हमीदुल्लाह और अतीकुर्रहमान सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि अब तक उन्हें केवल आश्वासन मिले हैं। स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग से शीघ्र समाधान की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि ट्रांसफार्मर को सुरक्षित तरीके से स्थानांतरित किया जाए और झुके हुए खंभे को बदला जाए, ताकि किसी भी संभावित दुर्घटना से बचा जा सके। इस संबंध में एसडीओ डुमरियागंज एसके यादव ने बताया कि मामले को संज्ञान में लिया गया है और जल्द ही आवश्यक कार्रवाई कर समस्या का समाधान किया जाएगा।
यहां भी पढ़े:  गौरडीह में मिशन शक्ति फेज 5.0 कार्यक्रम आयोजित:महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षा कानूनों की जानकारी दी गई
Advertisement