पुलिस का अतिक्रमण हटाओ अभियान:श्रावस्ती में गढ़ी चौराहा से अवैध ठेले और वाहन हटाए गए

4
Advertisement

श्रावस्ती जनपद में यातायात व्यवस्था को सुचारु और सुरक्षित बनाए रखने के लिए पुलिस ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया है। पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी के निर्देश पर शनिवार शाम को यह कार्रवाई की गई। इस अभियान के तहत 27 दिसंबर को जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। इसी क्रम में, थाना कोतवाली भिनगा पुलिस ने गढ़ी चौराहा पर पैदल गश्त करते हुए सड़क किनारे खड़े अवैध ठेले, रेहड़ी और वाहनों को हटवाया। अभियान के दौरान दुकानदारों और ठेला चालकों को सख्त हिदायत दी गई कि वे सार्वजनिक मार्गों पर दोबारा अतिक्रमण न करें और यातायात में बाधा न डालें। पुलिस ने चेतावनी दी है कि भविष्य में अतिक्रमण पाए जाने पर नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और शांति व व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। पुलिस का कहना है कि यह अभियान जनहित में चलाया गया है, ताकि लोगों को आवागमन में कोई परेशानी न हो और सड़कें सुरक्षित व सुचारु बनी रहें।

यहां भी पढ़े:  बस्ती में 76 लीटर कच्ची शराब बरामद:बाघानाला के पास आबकारी टीम ने आटो सहित पकड़ा, मुकदमा दर्ज
Advertisement