बलरामपुर के सादुल्लाह नगर स्थित मददौ घाट पर दो दिवसीय ‘राष्ट्रीय एकता विराट कुश्ती दंगल’ का शनिवार को भव्य शुभारंभ हुआ। कल्लन चौधरी इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित इस दंगल के पहले दिन देश भर से आए पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया। इसे देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शक उमड़ पड़े। दंगल का उद्घाटन मुख्य अतिथि महंत वीरेंद्र दास और रमेश चंद्र तिवारी ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर महंत वीरेंद्र दास ने कहा कि कुश्ती हमारी प्राचीन संस्कृति का अभिन्न अंग है। ऐसे आयोजन राष्ट्रीय एकता और आपसी भाईचारे को मजबूत करते हैं। कार्यक्रम का सफल संयोजन महमूद आलम और अतुल कुमार उपाध्याय ने किया। यहां देखिए दो तस्वीरें… दंगल के पहले दिन कई कड़े मुकाबले देखने को मिले। हरिद्वार के लक्ष्मण दास ने बरेली के शेरा पहलवान को हराकर रोमांचक जीत दर्ज की। वहीं, कलियर शरीफ के फकीर बाबा ने गोरखपुर के उदय सिंह को चित कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं। राजस्थान के बल्लू बलराम और सहारनपुर के शाहरुख के बीच का मुकाबला बराबरी पर छूटा। इसी तरह, बरेली के शेरा और चेन्नई के अशोक के बीच भी कड़ा संघर्ष हुआ, जो अंततः बराबरी पर समाप्त हुआ। दिल्ली की नेहा मिश्रा और झांसी की सौम्या तिवारी के बीच हुए महिला मुकाबले ने भी दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया। इस दंगल को देखने के लिए सादुल्लाह नगर और आसपास के ग्रामीण इलाकों से भारी संख्या में लोग पहुंचे। आयोजन समिति के सदस्य अरविंद उपाध्याय, रवि पांडेय, अखिलेश मिश्रा, अरविंद मिश्रा, राम करन मिश्रा, फिरोज चौधरी, रमेश प्रेमी, दीन मोहम्मद और प्रदीप वर्मा सहित कई अन्य सदस्य व्यवस्था बनाए रखने में मुस्तैद रहे।
मददौघाट में सैकड़ों लोग दंगल देखने पहुंचे:मुख्य अतिथि बोले- कुश्ती हमारी प्राचीन संस्कृति का अभिन्न अंग है
बलरामपुर के सादुल्लाह नगर स्थित मददौ घाट पर दो दिवसीय ‘राष्ट्रीय एकता विराट कुश्ती दंगल’ का शनिवार को भव्य शुभारंभ हुआ। कल्लन चौधरी इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित इस दंगल के पहले दिन देश भर से आए पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया। इसे देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शक उमड़ पड़े। दंगल का उद्घाटन मुख्य अतिथि महंत वीरेंद्र दास और रमेश चंद्र तिवारी ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर महंत वीरेंद्र दास ने कहा कि कुश्ती हमारी प्राचीन संस्कृति का अभिन्न अंग है। ऐसे आयोजन राष्ट्रीय एकता और आपसी भाईचारे को मजबूत करते हैं। कार्यक्रम का सफल संयोजन महमूद आलम और अतुल कुमार उपाध्याय ने किया। यहां देखिए दो तस्वीरें… दंगल के पहले दिन कई कड़े मुकाबले देखने को मिले। हरिद्वार के लक्ष्मण दास ने बरेली के शेरा पहलवान को हराकर रोमांचक जीत दर्ज की। वहीं, कलियर शरीफ के फकीर बाबा ने गोरखपुर के उदय सिंह को चित कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं। राजस्थान के बल्लू बलराम और सहारनपुर के शाहरुख के बीच का मुकाबला बराबरी पर छूटा। इसी तरह, बरेली के शेरा और चेन्नई के अशोक के बीच भी कड़ा संघर्ष हुआ, जो अंततः बराबरी पर समाप्त हुआ। दिल्ली की नेहा मिश्रा और झांसी की सौम्या तिवारी के बीच हुए महिला मुकाबले ने भी दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया। इस दंगल को देखने के लिए सादुल्लाह नगर और आसपास के ग्रामीण इलाकों से भारी संख्या में लोग पहुंचे। आयोजन समिति के सदस्य अरविंद उपाध्याय, रवि पांडेय, अखिलेश मिश्रा, अरविंद मिश्रा, राम करन मिश्रा, फिरोज चौधरी, रमेश प्रेमी, दीन मोहम्मद और प्रदीप वर्मा सहित कई अन्य सदस्य व्यवस्था बनाए रखने में मुस्तैद रहे।









































